Header Ads Widget

विक्रमशिला सेतु पर चार वाहन खराब हो जाने से लगा जाम, पुलिस ने वसूल किया ₹97 हजार जुर्माना



नवगछिया - विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर 64 और 104 पर बारी बारी से करीब 4 ट्रकों के खराब हो जाने से सेतु पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ा. साथ ही साथ पुलिसकर्मी भी जाम को हटाने के लिए दिन भर जूझते रहे. चारों वाहन पर परवत्ता पुलिस और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए चारों के वाहन मालिकों से ₹97000 जुर्माने की राशि वसूल किया गया है. परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि चारों ट्रकों के इकाई खराब हो जाने के कारण सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी मिली है कि देर शाम तक पुल पर आवागमन की स्थिति सामान्य थी.