मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।
बासोपट्टी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान 60 बोतल देसी व नेपाली शराब बरामद किया है.साथ साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते रंगे हाथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गए तस्कर की पहचान महावीर चौक बासोपट्टी पूर्वी निवासी रामचंद्र पासवान के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन की पैनी नजर से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है.मालूम हो कि बासोपट्टी थाना पुलिस लगातार शराब तस्कर एवं शराबियों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाई कर रहे हैं.