प्रभात कुमार के रिपोर्टर अरियरी
प्रखंड अरियरी पंचायत हज़तरपुरमंडरो अंतर्गत रंका गाँव में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण महिलाएं ने मंगलवार को ससबहना-शेखपुरा मुख्य मार्ग रंका मोड़ के पास सड़क जाम कर नाराज़गी जताई ग्रामीण पंचायतप्रतिनिधियों व प्रशासन पर नाकामी का आरोप लगाते हुए आमलोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग की सड़क जाम में वार्ड 09 निवासी रामरतन पासवान प्रवीण पासवान हरखित रविदास साबो देवी प्रमिला देवी व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछा दी गई है लेकिन लगभग 02 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमलोगों को पानी नहीं मिल पा रही है जिससे इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाना हमलोग के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन नल जल योजना के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है।