लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट..
लदनियां थाने के खाजेडीह स्थित एसएमजे कॉलेज में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की 99वीं जयन्ती एनएसएस की देखरेख में मनायी गई। इस अवसर पर संस्मरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
कर्मियों ने जयहिन्द के नारे लगाये। प्राध्यापकों ने राष्ट्र निर्माण में उनके महानतम योगदान की विशद चर्चा की। कहा कि उनकी विकसित सोच के कारण बिहार में रेल का रोड मैप तैयार हुआ, जिसपर आज भी काम करने की जरूरत है। प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बिहार के निर्माण में अहम भूमिका निभायी। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, प्रो. शंभूनाथ यादव, प्रो.अहमदुल्लाह, प्रो. रामेश्वरम प्रसाद भारती, प्रो. हरिनारायण यादव, प्रो. शंभू नाथ झा, सगुनलाल राय, प्रो. देवनारायण सिंह, प्रो. रामाशीष सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामाशीष महतो, लक्ष्मण सिंह समेत प्रायः सभी कर्मी उपस्थित थे।