Header Ads Widget

अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट ने ले ली मासूम बच्ची की जान



मधुबनी  से आशीष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

  थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव में सोमवार की देर शाम घटित बच्ची चोरी के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब पुलिस की पूछताछ में बच्ची की मां की ममता सच बोलने के लिए मजबूर दिखी। उसने बताया कि हत्या की नीयत से बच्ची को बधार स्थित तालाब में फेंक दिया और बच्ची की चोरी होने का स्वांग रचा।

 इसकी निशानदेही पर तालाब में रात भर पुलिस व ग्रामीणों द्वारा बच्ची की खोज होती रही। सुबह में ग्रामीणों के सहयोग से कुंभी हटाने पर बच्ची की लाश मिली। लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। हत्यारिणी सिया देवी दिल्ली में काम कर रहे राजीव राय की पत्नी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी हुई है। पाथमिकी में अंकित इस महिला की स्वीकारोक्ति के अनुसार हत्या का कारण खुटौना स्थित लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट है, जिसमें दो बच्ची के बाद पेट में पल रहे शिशु के बारे में संचालक विनोद यादव ने बच्ची होने की बात कही। श्री यादव को खुटौना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

रिपोर्ट तैयार करने वाले चिकित्सक का नाम भी सामने आया है। आर्थिक तंगी से गुजर रही उसे बच्ची की हत्या के लिए बच्ची चोरी का स्वांग रचना पड़ा। जिस कारण लोग भ्रमित हुए। जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर जयनगर व लदनियां पुलिस के साथ पहुंचे एएसपी सुमन कुमार शौर्य ने उद्भेदन के पश्चात मंगलवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि इन फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बच्ची बचाओ, बच्ची पढ़ाओ के प्रति संवेदनशील है, तो दूसरी तरफ कुछ फर्जी चिकित्सक के द्वारा महज स्वार्थपरता के कारण पेट में पलते बच्चे को जानबूझकर बच्ची होने की बात कही जाती है। जिसका दंश बेटियों को झेलना पड़ता है।