आज मधुबनी के गंगा सागर तालाब स्थित मिथिला भवन में "द प्लुरल्स पार्टी " की जिला-कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्षा अनुराधा सिंह ने किया।
पार्टी के विस्तार व नए सिरे से संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच सघन चर्चा की गई।
जिलाध्यक्षा अनुराधा सिंह ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी सभी 21 प्रखंडों में एक साथ सदस्यता अभियान चलाएगी। प्रत्येक नए सदस्यों से 10 रुपए सदस्यता शुल्क लिया जायेगा। ताकि पार्टी को जिले में और मजबूती प्रदान की जा सके।
जिले के सभी प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओ को जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सक्रियता पंचायत चुनाव में भी रहेगी। जो भी अच्छे उम्मीदवार होंगे और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते होगे। ऐसे लोगों को पार्टी मजबूती से सपोर्ट करेगी।
कार्यकारिणी की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष अलका जी ने भी ऑनलाइन संबोधित किया।
जिला सचिव संदीप मिश्रा ने कहा कि जिलाकार्यकारिणी का जल्द ही विस्तार किया जाएगा और कर्मठ तथा अच्छे लोगों को जिले में जगह दी जाएगी।
बैठक में आदर्श चौधरी, नवीन मुरारका, प्रकाश ठाकुर, अमोद कुमार, कुमार चैतन्य, श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार, ब्रिज बिहारी आदि मौजूद रहे