शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
19 लाख रोजगार, मांग रहा युवा बिहार" नारा के साथ "शिक्षा रोजगार यात्रा" जिला अन्तर्गत अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार में संपन्न हुआ| यात्रा का नेतृत्व आरवाईए के प्रदेश सचिव सुधीर कुमार कर रहे थे| यात्रा में इनके साथ मगध विश्वविद्यालय के छात्र नेता खुशबू कुमारी और पटना जिला के आइसा नेता पंचम मांझी भी शामिल थे| नवादा जिला के विरनावां गांव में सभा करते हुए यात्रा ससबहना पहुंचा| इस अवसर पर सुधीर कुमार ने कहा कि चुनाव के समय 19 लाख रोजगार देने का वादा अब सरकार पूरा करे। उन्होंने कहा कि तीन महीनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बोर्डर सहित पूरे देश में आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन हठधर्मी मोदी सरकार किसानों की बात नहीं सुनकर कार्पोरेट के पक्ष में खड़ी है। बिहर में स्वास्थ व्यवस्था का भी बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि अगले 1 मार्च को शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार को लेकर बिहार के छात्र युवा पटना के गांधी मैदान से विधान सभा मार्च करेंगे। छात्र नेता खुशबू कुमारी और पंचम मांझी ने अपने वक्तव्य में सरकार से मांग किया कि बिहार सरकार सभी नौकरियों के फार्म निशुल्क करें। रोजगार भर्तियों में अनियमितता, पेपर लीक घोटाले आदि पर रोक लगाई जाए। सभी खाली पड़े सरकारी पदों को शीघ्र भरा जाए| बहालियों को पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की जाए अन्यथा विभाग पर कार्रवाई हो| उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालयों व छात्रावासों को तुरंत खोलने की मांग किया| बीएड समेत अन्य कॉलेजों में हुई बेतहाशा बढ़ी फीस वृद्धि को वापस लेने और नए बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाने की मांग भी की गई। उन्होंने आम छात्रों को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने की मांग किया| इस अवसर पर आरवाईए के जिला सचिव कमलेश प्रसाद, नवादा जिला प्रभारी भोला राम, माले नेता प्रफुल्ल पटेल, खेग्रामस नवादा जिला सचिव अजीत कुमार, माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, किसान महासभा के नेता कमलेश कुमार मानव, राजेश कुमार राय, शिवनंदन यादव, सुबेलाल कुमार, पिंटू यादव, दिलीप कुमार, मानिकचंद, गोपाल कुमार, मनोज यादव, परमानंद साव, सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार यादव आदि बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।