शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को जिला के घाटकुसुंभा मंडल में आयोजित भाजपा के मंडल प्रशिक्षण शिविर को जिला अध्यक्ष प्रो0 सुधीर कुमार,जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिपिन मण्डल, उमाशंकर राम ने संबोधित किया।
उन्होंने समसामयिक विषयों को जोड़ते हुए राज्य की प्रगति में कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र महतो, शरदचंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें।प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित नेताओ और कार्यकर्ताओ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल माला भी चढ़ाया। शिविर पार्टी कार्यकर्ताओ को संगठन की मजबूती और विस्तार करने की सलाह दी गई। साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई।