Header Ads Widget

सीमांचल के ऐतिहासिक धरोहर बाबा सुंदर नाथ धाम चौथा मक्कर का मेला जल अभिषेक किये लाखों श्रद्धालु । देश पड़ोसी देश नेपाल के भक्तों के आस्था है जुड़े बाबा सुंदर नाथ से।


ज्ञान मिश्र की रिपोर्ट...

अररिया /कुर्साकांटा सुंदर नाथ धाम में आज चौथा मकर का मेला लगा जिसमें कि दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक बाबा भोलेनाथ करें सभी के मनोकामना पूर्ण मनाई खुशियां वहीं कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दान करते दिखाए दिए तो कहीं नाच गानों के साथ मुंडन करवाते दिखे श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा भोलेनाथ के दर्शन हो जाने से हमारे सभी संकट दूर हो जाती है ।हमने कई मन्नते मांगी हमारी पूर्ण हुई बाबा हम सब पर ऐसी ही कृपा बनाए रखें काफी खुश नजर आए श्रद्धालु। बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों की गाड़ी की काफी लंबी लाइन लग गई भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तभी दल बल के साथ कुआडी़ ओपी अध्यक्ष संजय कुमार राम ने सभी गाड़ियों को एक सुनिश्चित जगह लगवा कर रास्ता को क्लियर किया जाम में फंसे लोगों ने उनका शुक्रिया किया मेला बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।