Header Ads Widget

कॉमन सर्विस सेन्टर के 250 प्रशिक्षितों को मिला प्रमाण-पत्र



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र की लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित गोदाम टोल में कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के उपरांत रविवार को ढाई सौ छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएससी के जिला समन्वयक मनोज कुमार मेहता व राजीव कुमार ने बताया कि कार्यशाला में 14 से 60 वर्ष के लोगों को इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग तथा डिजिटल भुगतान आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत हर पंचायत में 250 लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य है।

इसके लिए लगभग सभी पंचायतों में केंद्र खोले गए हैं। कार्यक्रम में सोसायटी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रवीन्द्र कुमार साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर, रामबहादुर सिंह, रामरतन यादव, रमन कुमार चौधरी, रामकुमार यादव, हरिनारायण साह, मांगैन प्रसाद मंडल, विजय साह, भाजपा प्रखंड युवा अध्यक्ष परिमल चौधरी, गोपाल प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।