Header Ads Widget

टूर्नामेंट के फाइनल में सीतामढ़ी ने जयनगर को 42 रनों से हराया



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट

युवा क्रिकेट टीम बेलाही द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फैनल मैच रविवार को खेला गया। बेलाही के युवाओं की देखरेख में आयोजित इस मैच में कुल आठ टीम के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। फाइनल मैच सीतामढ़ी व जयनगर के बीच खेला गया। सीतामढ़ी ने जयनगर को 42 रनों से हराया। टॉस जीतकर खेलते हुए सीतामढ़ी की टीम ने 150 रन बनाये। जवाब में खेलते हुए जयनगर की टीम उन्नीस ऑवर में 108 रन पर पूरी तरह सिमट गई। विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड व कप से नवाजा गया।

 मैन ऑफ द मैच का खिताब सीतामढ़ी के आजाद व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब गोलूजी को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता को संयुक्त रूप से पुरस्कृत करने वालों में जिप सदस्य रामाशीष पासवान, मुखिया संजू देवी, वीरेन्द्र पासवान, सुशील मंडल, सरपंच रामखेलावन  सिंह कारी राम आदि शामिल हैं। 

मौके पर रामबालक सिंह, रूपेश, मुकेश, अरविन्द, मनीष, रामकुमार, फूल कुमार समेत सैकड़ों दर्शक थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। खेल में कोई बड़ा और छोटा नहीं होता, सबों का मान बराबर होता है। खेल से शारीरक व मानसिक विकास होता है।