शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट
रविवार को दिवंगत न्यायाधीश एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता हरदेव प्रसाद की स्मृति में उनके पैतृक गांव प्रखंड अन्तर्गत चकन्दरा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शेखपुरा पूर्व क्षेत्रीय जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी सहित जदयू के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। उनके श्रद्धांजलि समारोह में उनके साथ साथहुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शिवली यादव , जदयू नेता राहुल कुमार , अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने स्व प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीबों का नेता बताया।