शेखपुरा सुनील कुमार की रिपोर्ट
शेखोपुरसराय। रविवार को नीमी कॉलेज नी मी के मैदान में अंतरजिला बाबा महेश टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने फीता काटकर और बल्लेबाजी कर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व भारतीय सैनिक गोपाल जी , शारीरिक शिक्षक गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने ऐसे आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इससे खेल के विकास में एक कड़ी जुड़ सकता है। आगत अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के आयोजक सुदर्शन कुमार और राहुल कुमार ने किया।टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच नालन्दा जिला के राजगीर और शेखपुरा टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद राजगीर टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजगीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट गवा कर सोलह ओवर में 107 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की टीम पन्द्रह ओवर तीन गेंद में छह विकेट खोकर जीत का लक्ष्य पार करते हुए 110 रन बना लिया। विजेता टीम के गेंदबाज अनिल कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उसने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।