शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड-अरियरी,पंचायत-वरुणा अंतर्गत वरुणा गांव के वार्ड संख्या- 09 में सात निश्चय योजना अंतर्गत गली-नाली योजना में व्याप्त गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य व सचिव द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है । ग्रामीण पप्पू यादव, रविंद्र कुमार, धनपत यादव, विकास पासवान, त्रिपुरारी पासवान सुरेश साव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड संख्या 09 में मैनेजर ठाकुर के घर से देवी स्थान होते हुए मोती साव के घर तक घटिया तरीके से नाली का निर्माण करवाया गया वह भी बिना ढक्कन का ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य का प्राक्कलन अब तक नहीं लगाया गया है ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी की आए दिनों बच्चे नाली में गिरते रहते हैं ।