Header Ads Widget

घर के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक दुकान मे लगे किवाड़ की कुंडी तोड़कर लाखों रुपए की गई चोरी.


 
शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

बीती रात्रि चेवाड़ा थाना क्षेत्र के दरगाह के समीप मुरारी साव के घर के अंदर घुस कर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगे किवाड़ की कुंडी को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 25 से अधिक महंगे मोबाइल तथा पैसा रखने वाले कलमदान की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार मुरारी साव से मिली जानकारी में बताया गया है कि रविवार की सुबह जब घर के अंदर दुकान में लगे किवाड़ के कुंडी टुटे देखा तो दुकान में चोरी घटना की जानकारी मिली तथा जब उनकी निगाह कांच के बने रहे स्टॉल पर गई जहां स्मार्टफोन रखे हुए थे, तो वह उन्होंने बताया कि लगभग 20-25 की संख्या में बड़ा छोटा स्मार्ट फोन को अज्ञात चोरों ने ले भागा.जिसकी कीमत 2 लाख रुपये की बताई गई है इस आशय की सूचना चेवाड़ा थाना प्रभारी को दी गई.सूचना मिलते ही  एएसआई अजय कुमार तथा कौशलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. आपको बता दें कि चेवाड़ा में लगातार हो रही चोरी की घटना के अंजाम से ग्रामीण लोगों में अब दहशत व्याप्त है.