Header Ads Widget

बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिला को 6 स्वर्ण,11 रजत, 19 कांस्य सहित कुल 36 पदक



 अररिया से ज्ञान मिश्रा...

पटना के दीघा इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय ओपन  बिहार राज्यकराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24-01-2021 किया गया था इस प्रतियोगिता के लिए टी०एम०ए०ए०-- शोतोकान अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने टीम संरक्षक सिहान टाइगर नसीम खान एवं टीम मैनेजर रेन्शी शमसाद अंसारी एवं टीम कोच सेंसेई अदनान कैसर खान, एवं सेंसेई मेराजके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण,11रजत, कांस्य 19 पदक जीत कर बिहार में अररिया जिला का नाम रौशन किया ।


जिला के कराटे खिलाड़ियों में बहुत हर्ष वयाप्त है।

पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है।

स्वर्ण पदक - ईसा शंकर,इशू शंकर, कुर्बान अंसारी, सत्यजीत ठाकुर, मिथिलेश कुमार ,सुभ संगम।


रजत पदक - काजल वर्मा, नन्हे अंसारी,नुरहुसैन,अनिका कुमारी, सायमा हेलाल,  ऋषव सरकार , सिमरन, सत्यम,आयुष, साकिब, तनीषा,

कांस्य पदक- खुशी सरकार, अदनान कैसर खान, आयान अहमद खान, कहकशा, साहिल अनवर, वसीम अकरम, आयुष कुमार, सुजीत पासवान, अभिषेक झा ,सायला हेलाल ,संभावना, साधना,ईशानी, निहारिका,प्रतिज्ञा कुमारी , काजल कुमारी ,अरमान, इमरान, सुभम मौर्य इत्यादि ने बाजी मारी । वहीं टीम संरक्षक सिहान टाइगर नसीम खान, एवं टीम मैनेजर रेन्शी शमसाद अंसारी को मोमेंटो देकर पंकज काम्बली ने सम्मानित किया ।

इस बड़ी सफलता पर जिला के सभी खेल प्रेमियों ने बिहार स्टेट कराटे चीफ रेन्शी शमसाद अंसारी को सुभकामनाएँ दी ।