नवगछिया - खरीक के बहत्तरा में चल रहे खेल महोत्सव 2021 के छठे लीग मैच में सुपर स्टार 11 साहिबगंज को मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया ने पराजित कर दिया है. मैच का उद्घाटन मध्य विद्यालय नवादा के प्रधानाध्यापक पियूष कुमार ने किया. मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्टार 11 की टीम ने 17 ओवर 5 बॉल में सभी विकेट खोकर 138 रनों के स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी मास्टर ब्लास्टर टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 ओवर में 140 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मास्टर ब्लास्टर टीम के आलराउंडर राकेश कुमार को दिया गया. राजेश ने 78 रनों की पारी खेली थी और 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 2 विकेट भी झटक लिए थे.
गोपालपुर के तीनटंगा करारी अंतर्गत बालू टोला सत्संग भवन के प्रांगण में तीनटंगा क्रिकेट क्लब के द्वारा फाइनल मैच का आयोजन किया. मैच नवगछिया एवं पकड़ा की टीमों के बीच खेला गया. नवगछिया की टीम ने टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा किया है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया टुनटुन जी, गोपाल यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
सैदपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब ने टूर्नामेंट के समापन समारोह में संबोधित करते हुए खेल मैदान के लिए अपनी जमीन देने की घोषणा की है. श्री गुलाब ने कहा कि इस विद्यालय के मैदान के ठीक पास में ही उनकी जमीन है. वे इस जमीन को खेल मैदान के लिए दान देने की घोषणा करते हैं. श्री गुलाब ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि कुल 3 एकड़ उनकी जमीन वहां पर है. मैदान के लिए इतनी जमीन में खिलाड़ियों को जो भी जमीन चाहिए वह ले सकते हैं. वह इस घोषणा को अमल में लाने के लिए जल्द ही गोपालपुर के अंचलाधिकारी से मिलकर सरकार के नाम से एक आवेदन देंगे और खिलाड़ियों को जमीन पर दखल करवाने की अपील भी करेंगे. युवा वर्ग में श्री गुलाब के इस कदम की सराहना की है.