Header Ads Widget

पंचायत सरकार भवन का मुखिया ने किया शिलान्यास, अब डिमाहा वासियों को नहीं लगाना होगा प्रखंड मुख्यालय का चक्कर



प्रतिनिधि गोपालपुर - अब गोपालपुर डिमाहा पंचायत के वासियों को विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पडेगा. पंचायत की मुखिया रीता चौधरी ने एक करोड 14 लाख 30 हजार रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का विधिवत शिलान्यास मंगलवार की दोपहर को नारियल फोड कर किया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण के बाद पंचायत वासियों को सभी प्रकार की सुविधा डिमाहा में ही एक छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगा. मौके पर बीडीओ प्रियंका, पैक्स अध्यक्ष अजय चौधरी, पंचायत समिति सदस्या अन्नू कुमारी, दयानंद मंडल, परमानंद मंडल ,गणेश यादव, अनिल चन्द्र चौधरी, श्रीकांत पोद्दार, विनोद मिस्त्री, माटो मंडल, सेवा निवृत शिक्षक नारायण राम सहित बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई.