नवगछिया : नवगछिया प्रखंड में चल रहे पैक्स चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि को कुल 13 लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन दाखिल किया है। ढोलबज्जा पंचायत से छह लोगों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन दाखिल किया है. खैरपुर कदवा से दो, खगड़ा पंचायत से एक, तेतरी पंचायत से दो , जमुनिया पंचायत से दो लोगों ने नामांकन पर्चा भरा. ढोलबज्जा पंचायत से प्रदीप गुप्ता, जयप्रकाश मंडल, विपिन गुप्ता, कुमार रामानंद, सबरी राय, खोखा मंडल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं सदस्य पद के लिए ढोलबज्जा पंचायत से सामान्य सीट पर से तीन लोगों में विष्णु मंडल, पवन कुमार, प्रदीप साह, समान्य महिला वर्ग से गुंजन देवी, पिछड़ा वर्ग से गुरु शरण कुमार, पिछला से सुनील कुमार, विज्ञान भूषण, एससीएसटी से पुलकित शर्मा है. खैरपुर कदवा पंचायत से पंकज कुमार जयसवाल, हरिश्चन्द्र मंडल ने अध्यक्ष पद के नामांकन किया. खगड़ा पंचायत से मिथलेश मंडल, तेतरी पंचायत से भिखारी सिंह और रानी सिन्हा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के अंतिम दिन रंगरा में अध्यक्ष और सदस्य पद से कुल 60 लोगों ने भरा पर्चा
रंगरा और मुरली पैक्स अध्यक्ष की दावेदारी रही निर्विरोध
रंगरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष और सदस्य पद पर कुल 60 लोगों ने दावेदारी दी है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर पुलिस साह ने परचा भरा है. पुलिस साह की दावेदारी निर्विरोध है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ठाकुर ने अपनी दावेदारी दी है. अनिल ठाकुर की दावेदारी भी निर्विरोध है. तीनटेंगा दियारा पंचायत से अध्यक्ष पद पर सिकंदर दास ने परचा भरा है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पद पर सात लोगों ने परचा दाखिल किया है. सधुवा चापर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चार और सदस्य पद पर सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पर कुल आठ लोगों ने दावेदारी दी है. भवानीपुर पंचायत से सदस्य पद पर कुल पांच लोगों ने दावेदारी दी है. मंदरौनी पंचायत से अध्यक्ष पद पर दो और सदस्य पद पर कुल नौ लोगों ने परचा भरा है. बनिया वैसी से सदस्य पद पर कुल चार लोगों ने परचा दाखिल किया है. रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सक्यूटनी और नाम वापसी प्रक्रिया बुधवार तय किया जायेगा. बुधवार को ही नामों की घोषणा की जाएगी जबकि चुनाव और मतगणना 15 फरवरी को होना है.
नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए 63 पर्चा दाखिल
प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए 13 एवं सदस्य पद के लिए 50 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है उक्त जानकारी देते हुए बीसीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सिंहपुर पूरब मधुरापुर से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव, मनोज कुमार साह ने पर्चा भरा, सदस्य के लिए आठ लोगों ने पर्चा दाखिल की है.
बलाहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह,ब्रह्मचारी सिंह एवं अनिल सिंह ने नामांकन किया है. सदस्य पद के लिए आठ पर्चा भरा गया है. नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष के लिए अशोक कुमार यादव,साहेब कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया है. सदस्य पद के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल की है. आशाटोल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शालिग्राम शर्मा, अनवरत शर्मा, उदय शर्मा, महाराज शर्मा,बाबूलाल शर्मा ने दावेदारी दी है. सदस्य पद के लिए 16 लोगों ने पर्चा भरा है. रायपुर भवानीपुर पैक्स से प्रसून्न कुमार उर्फ गंगा सिंह एवं गौतम सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. सदस्य पद के लिए भवानीपुर से ग्यारह लोगों ने पर्चा भरा है.