Header Ads Widget

विद्यालय को दिया रेलगाड़ी का लुक



नवगछिया - रंगरा चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय मधुसुदनपुर वैसी पूरब टोला के भवन को अति आकर्षक रेलवे लुक दिया गया है. विद्यालय का ऐसा लुक देख कर छात्र छात्राओं में खुशी देखी जा रही है. वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने कहा कि विद्यालय के आकर्षक दिखने से छात्र छात्राओं में बौद्धिक स्तर का विकास होगा तो दूसरी तरफ वे विद्यालय आने के प्रति भी जागरूक होंगे.