Header Ads Widget

रहिका प्रखंड के बांसवाड़ा पंचायत के सरपंच भागीरथ पासवान के द्वारा सैकड़ों गरीबों के बीच कमब्लो का किया गया वितरण


 मधुबनी  -  रहिका ।

सरपंच भागीरथ पासवान के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मसोमात गरीब  और असहायकों के बीच कंबल का वितरण ग्राम कचहरी  बसुआरा प्रांगण में कौशल किशोर मंडल कम्बलो का वितरण करते हुए कहा कि  सरपंच की तरफ से किया जा रहा है यह काम सराहनीय और समाज के अपने लोगों के लिए अनुकरणीय है इस भीषण ठंड में  सरपंच के द्वारा किया जा रहा है इस काम के लिए उन्होंने  धन्यवाद दिया । सरपंच भागीरथ पासवान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कम्बलो के वितरण में किए गए सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहां के इसी तरह से आपदा की घड़ी में हम अपने समाज के  व्यक्तियों के लिए उतरने की कोशिश करेंगे। और हर संभव होगा हम उसकी मदद के लिए हमेशा से तत्पर हैं और तत्पर रहेंगे इस अवसर पर अनीता देवी शंकर पासवान मुनेश्वर पासवान सत्यनाथ पासवान सोना बेसरा सरवन पासवान सुंदर मुखिया श्याम मुखिया टुनटुन मुखिया सूरज पासवान इत्यादि उपस्थित थे तो वही कमल पाए लोगों ने भी का इजहार करते हुए  सरपंच साहब का धन्यवाद ज्ञापन किया।