Header Ads Widget

जनकपुर की मैथिली सभा ने लिया डॉ. जयनारायण यादव को मानार्थ सदस्यता देने का निर्णय



लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट ...

मैथिली साहित्यकार सभा, जनकपुरधाम ने प्रखंड के गाढ़ा गांव निवासी बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्षत डॉ. जयनारायण यादव को मानार्थ सदस्यता देने का निर्णय लिया है।

    निर्णय सभा में आये उनके नाम के प्रस्ताव को सर्वानुमति मिलने के पश्चात लिया गया। इसमें इसके अतिरिक्त छह अन्य विद्वानों को भी शामिल किया गया है। मैथिली साहित्य को समृद्धि प्रदान करने वाली विशिष्ट रचना व रचना धर्मिता के आधार पर मानार्थ सदस्यता सम्मान-स्वरुप दी जाती है। मैथिली अकादमी से पुरस्कृत काकभुशुण्डि खंडकाव्य, पूर्णिमा कथा संग्रह समेत मैथिली में उनकी अन्य कई रचनाएं हैं।

 जनकपुर मैथिली सभा के इस निर्णय में डॉ. यादव के अतिरिक्त डॉ. धनाकर ठाकुर, डॉ. रामानन्द झा रमण, डॉ. शेफालिका वर्मा, डॉ. महेन्द्र नारायण राम, चन्द्रेश, सदरे गौहर के नाम शामिल हैं।