Header Ads Widget

गलवान घाटी पोस्ट में इंडियन आर्मी बिहार रेजिमेंट के जुनियर कमांडिंग ऑफिसर 39 वर्षीय हेम शंकर प्रसाद देश के खातिर हुए शहीद



मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट ।  

जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी इंडियन आर्मी बिहार रेजिमेंट के जुनियर कमांडिंग आफिसर 39 वर्षीय हेम शंकर प्रसाद पिता राम चन्द्र साह देश के खातिर शहीद हो गए। स्व आर्मी आफिसर के भाई हरि शंकर साह ने बताया कि मेरा भाई देश की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात था। 


एक जनवरी को परिजनों से मोबाइल पर संपर्क हुआ। लेकिन तीन जनवरी को आर्मी हेड क्वाटर से सूचना आई कि आर्मी आफिसर श्री प्रसाद का तबीयत अचानक खराब हो गई है। लेकिन घने कोहरे और कङाके की ठंड के कारण पोस्ट तक हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका। मौसम ठीक होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से ईलाज के लिए आर्मी हेडक्वार्टर ले जाया गया। आज बुधवार को आर्मी हेड क्वाटर से सूचना आई की कमांडिंग आफिसर की मृत्यु हो गई है। आर्मी आफिसर के नहीं रहने पर पूरा गांव में मातम छा गया है।