मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
इंडो - नेपाल सीमा की पिलर के समीप से स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अधेड़ की शव बरामद किया। जिस शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु मधुबनी भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि झलौन गांव के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप के बगल से उतर नेपाल की क्षेत्र गरगमा जाने वाली रास्तें पर गुरुवार की सुबह एक लाश होने की सूचना एसएसबी द्वारा दिया गया था।
सूचना पातें ही पहुंची पुलिस ने उक्त शव को बरामद किया और पहचान करवाया गया। शव की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के सनपतहा गांव के मांगैन मंडल का पुत्र शिवकुमार मंडल (38) के रुप में हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शव को देखने से ही पता चला कि उक्त अधेड़ की मौत ठंड लगने से हुई है। इधर ग्रामीणों की माने तो वह प्रतिदिन शराब पिने के लिए सीमा पार नेपाल जाता था शराब पीकर लौटने के क्रम में ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक के चचेरे भाई इंद्रदेव मंडल के आवेदन पर पुलिस ने युडी केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि सीमा की देख रेख एसएसबी जवानों के जिम्में है।कोरोना काल में सरकारी आदेशानुसार सीमा आर पार लोगों के आने जाने पर पावंदी है।बावजूद इसके लोग बेरोकटोक कैसे जाते और आते है।यह एक ज्वलंत सवाल है।
बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रुप से लागू है बावजूद इसके यहां के लोग शराब पीने तथा शराब लाने सीमा पार नेपाल आते जाते है।अगर शिवकुमार मंडल को एसएसबी के जवानों ने नेपाल जाने से रोक लिया होता तो शायद उसकी मौत नहीं होती ।