Header Ads Widget

पीएम स्वनिधि योजना के कार्य मे लाए तेजी : एसडीओ



नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ ई अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, सिटी मैनेजर रंजीत कुमार सहित सभी बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में फुटकर विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले दस हजार के लॉन को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान एसडीओ ने सभी बैंक के पदाधिकारियों से इस संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पात्र लाभुकों को मिले यह नगर प्रशासन एवं बैंक अधिकारी सुनिश्चित करें. उन्होंने
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैंक के पदाधिकारियों को शनिवार तक पीएम स्वनिधि योजना का लोन सेंगसन करकरते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.