Header Ads Widget

एक अनियंत्रित ट्रक ने चार ट्रकों को किया क्षतिग्रस्त




नवगछिया - नवगछिया नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ धक्का मारकर चार ट्रकों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. अनियंत्रित ट्रक के चालक और खलासी के अलावा दूसरे ट्रक में बैठे चालक खलासी भी आंशिक रूप से घायल हो गए. 



घायलों ने अपना इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया है. जानकारी मिली है कि जीरोमाइल की तरफ से आ रहे हैं पार्टी अच्छी ट्रक ने एक के बाद एक चार ट्रकों में धक्का मारकर सबों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके से ट्रक का खलासी भागने में सफल रहा तो चालक को स्थानीय लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है. नवगछिया पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि चालक खुद थाने पर आया था और वह घायल भी है. जानकारी दी गई कि घटना पुलिस के संज्ञान में है.