Header Ads Widget

प्रखंड आत्मा कार्यकारिणी की बैठक में कई निर्णय



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

आत्मा कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक कमतोलिया निवासी आत्मा अध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा की देखरेख में हुई। श्री मिश्रा के निवास पर आयोजित बैठक में पंचायत स्तर पर आत्मा कार्यकारिणी की बैठक करने, किसानों को आत्मा संचालित योजनाओं से अवगत कराये जाने, सदस्यों की संख्या बढाने समेत अन्य विषयों पर विमर्श किया गया। मौके पर रामप्रकाश सिंह, झमेली महरा, देवकृष्ण सिंह समेत अन्य थे।