Header Ads Widget

जोरों पर है सफल कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारी



मधुबनी से आशीष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

प्रखंड मुख्यालय लदनियां स्थित सीएचसी में होने वाले कोरोना दुसरे चरण के तहत वेक्सिनेशन की सफलता के लिए तैयारी जोरों पर है। सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन की देखरेख में इसकी तैयारी की जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वैसे इस प्रखंड के लिए समय मुकर्रर नहीं किया गया है। बावजूद इसके इसकी सफलता की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में डॉ. अमन के द्वारा मंगलवार को बीएलटी की हुई बैठक में वैक्सीनेशन की तैयारी की समीक्षा की गई।

     समीक्षा में शामिल कोरोना योद्धाओं ने कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों व आम लोगों से मिले सहयोग की सराहना की। कहा कि यही कारण है कि लदनियां में कोरोना प्रभावितों की संख्या जिले के अन्य प्रखंडों की तुलना में कम रही। ज्ञात हो कि कोरोना से बचाव के लिए दिये जाने वाले वेक्सिनेशन के लिए 586 स्वास्थ्य व सफाई कर्मी निबंधित हैं। वेक्सिनेशन के प्रति आम लोगों के मन भी एक जिज्ञासा-सी है।