Header Ads Widget

मेजबान सैदपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच



प्रतिनिधि गोपालपुर - क्रिकेट प्रेमी सैदपुर निवासी स्व आशुतोष कुमार व स्व बंटी झा की स्मृति में आयेजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन सैदपुर उच्च विद्यालय के मैदान में प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच मेजबान सैदपुर व बिंद टोली के बीच खेला गया. टॉस जीत कर बिंद टोली की बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और 17 ओवर व तीन बॉल पर सभी विकेट गवा कर 114 रन पर पबीलियन वापस हो गई. जवाब में 114 रनों का पीछा करते हुए सैदपुर की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया.