Header Ads Widget

सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने स्टार फ्रेंड क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया


शिवम ओझा की रिपोर्ट...

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैचआज एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 11:00 बजे शुरू हुआ । कुहासे की वजह से आज भी मैच देर से शुरू हुआ । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार फ्रेंड्स की टीम ने 23.4ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए । अंकित राज ने 16 रन, रोहित कुमार, प्रवीण 24 रन और प्रकाश पांडे ने 10 रनों का योगदान किया ।एक्सट्रीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विपुल कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट ,मनीष पॉल और प्रभात ने दो-दो विकेट और पुरुषोत्तम ने एक विकेट लिया ।113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की शुरुआती पारी लड़खड़ाने के बाद भी यह मैच 5 विकेट से जीत लिया । एक समय एक्सट्रीम एलेवेन का 5 विकेट मात्र 20 रनों पर गिर चुके थे। उसके बाद विपुल ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नाबाद 62 रनों का योगदान दिया ।कुमार प्रेम ने नाबाद 25 रनों का योगदान किया। स्टार फेन्डस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इस प्रकार एक्सट्रीम इलेवन ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक अग्निवेश एवं कुणाल थे स्कोरीग ओम ने की ।

कल स्टूडेंट इलेवन ब्लू का मुकाबला भोजपुर क्रिकेट एकेडमी ब्लू से प्रातः 9:00 महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू होगा । इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी।