Header Ads Widget

नवगछिया के व्यवसायी ने कदवा में किया गया कंबल वितरण


प्रतिनिधि ढोलबज्जा : साड़ी सम्राट के नाम से मशहूर व्यवसायी नवगछिया के विनोद कुमार चिरानियां की ओर से मंगलवार को कंचनपुर कदवा में कंबल का वितरण किया गया. जहां दर्जनों गरीब नि:सहाय व दिव्यांगों के बीच विजय कुमार राय व सीआरपीएफ डीएसपी विभाष राय ने कंबल बांटे. मौके पर डॉ कौशल किशोर पंकज, उमाकांत राय व मुकेश राय के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।