शिवम ओझा की रिपोर्ट...
श्री राम जन्मभूमी मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का आरा नगर का कार्यालय का पूजन सह उदघाटन नगर प्रमुख मुन्ना बजरंगी के देख रेख में धर्म यात्रा महासंघ के केंद्रीय सचिव श्री अरुण कुमार सिन्हा तथा आरा नगर की महापौर श्री मति रूबी देवी के हाथों सम्पन्न हुआ। चर्चा के दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि ये वही भूमि है जहाँ से 1992 के दौरान सैकड़ो लोग गए थे इसी भूमि से शिला पूजन कार्यक्रम के दौरान लाखो रुपये का योगदान मिला था जो ये भब्य मंदिर बनने वाला है ऐसा मौका हमे मिला है कि हम कैसे मंदिर का निर्माण करे 111 एकड़ में 11000 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर जिसके लिए लाखों हिन्दू परिवार अपनी समर्पण निधि देने के लिए तैयार बैठे है और भगवान राम ने विश्व हिन्दू परिषद को अपना दूत बना कर भेज सभी लोगो की समर्पण निधि उनसे लेकर उसे ट्रस्ट तक पहुचाने और भब्य मंदिर निर्माण करने की योजना है ।
वहां उपस्थित आरा नगर की महापौर श्री मती रूबी देवी ने सारी जनता से इस अभियान में अपनी सहभागिता देने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि इस राष्ट्र मंदिर में हम सभी का अंश लग्न चाहिए इस कार्यक्रम में संघ के प्रचारक श्री देवेन्द्र जी जिला अभियान प्रमुख सोना लाल जी,बजरंग दल के आकाश,निशांत,रोहित, पवन, हरेराम भाजपा युवामोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज सोनी ,निशु,विश्व हिन्दू परिषद के नगर उपाध्यक्ष सुशील जी, नगर के अभियान प्रचार परमुख विशाल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिन्हा, रंजीत,दुर्गेश रविसंकर, इत्यादि लोग मौजूद रहे इस कार्यालय उदघाटन के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद के भोजपुर के जिला मंत्री कमल किशोर पाठक ने अभियान में तन मन धन से लगने वाले सभी कार्यकर्ताओं को दूरभाष से बधाई दी तथा साथ ही उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आज गड़हनी में भी कार्यालय खोला गया और आने वाले 2- 3 दिनों में पूरे भोजपुर के सभी प्रखंड स्तर तक कार्यालय खोले जाएंगे।