Header Ads Widget

नारायणपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई 125 वीं जयंती



प्रतिनिधि नारायणपुर - पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में नगर मंत्री सुशांत कुमार के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 125 वीं जयंती समारोह पुर्वक मनाया गया मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार यादव,नगरमंत्री सुशांत कुमार,कोषाध्यक्ष राजू कुमार,नगर सहमंत्री मुन्ना, रोहित कुमार, कुंदन कुमार,बाबुल कुमार, सनोज कुमारआशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे दुसरी और जदयू नेत्री पुनम सिंह के नेतृत्व में भवानीपुर गांव में नेताजी की जयंती सेवा भाव से मनाया गया इस अवसर पर उन्होंने भवानीपुर पंचायत में गरीब बुजुर्गो निसहाय दिव्यांग व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया साथ ही कहा कि हम नारायणपुर जिला परिषद से भावी उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुभाष चन्द्र के तरह सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय हैं.

मौके पर समाजसेवी अजय रविदास, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास, सरपंच चन्ददेव दास,जुबैर,नीलेश,रघुवीर पासवान, टीपू अरुण,हरि सहित अन्य मौजूद थे.