अररिया से ज्ञान मिश्रा
30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 15 मैच सुपरनोवा ठंडर और काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया निर्धारित 30-30 ओवरों के मैच में टॉस सुपरनोवा ठंडर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
काली मंदिर की टीम 28 ओवर में ऑल आउट होकर 169 रन बनाई अपनी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए अजीत कुमार ने 57 रन कुंदन ने 24 राज ने 24 रन बनाए सुपरनोवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव और असमद ने तीन-तीन विकेट अमन, मुंतजीर ने दो-दो विकेट लिए जवाबी पारी खेलने उतरी सुपरनोवा ठंडर के बल्लेबाजी शुरू से ही दवब में नजर आई और पूरी टीम 20 ओवर में 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गई ।
उनके बल्लेबाज अमन ने 19 आकाश ने 12 रन बनाए काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन और राज ने तीन-तीन विकेट कुश ने दो विकेट लिए आज के मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा और गोपाल झा थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया ।
आज के मैच के मुख्य अतिथि मां अंबिका फार्मा पटना के श्री सुधांशु कुमार मौजूद थे उन्हें अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सचिव ओम प्रकाश जयसवाल बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण अनामी शंकर तनवीर आलम वकार अहमद जयप्रकाश जयसवाल चांद आजमी ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे
कल का मैच पैंथर क्रिकेट क्लब और नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा