Header Ads Widget

करोना वेक्सीन टीका पहले MP,MLA,मंत्री पदाधिकारी लगवाए।फिर आमजन मैं विश्वास बढ़ेगा।



अररिया/फारबिसगंज - पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजद के वरिष्ठ नेता विमल मंडल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले MLA, MP मंत्री मुख्यमंत्री एवं डी.एम.एस.पी प्रघान सचिवों को लेना चाहिए जिससे आम नागरिकों में वैक्सीन के प्रति विश्वास जगता, लोग भय मुक्त होते, आखिर जन-प्रतिनिधि एंव ऊंचे पढों पर बेठे पढाघिकारी पहले वैक्सीन लेनें से घबरा क्यों रहे हैं| दुर्भाग्य है ।