Header Ads Widget

वैशाली एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एंड हॉस्पिटल जन्दाहा में फिर से शुरू किया गया नियमित कक्षा


जन्दाहा संवाददाता : जन्दाहा के कुशवाहा चौक स्थित है वैशाली एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आज से एक बार फिर नियमित रूप से कक्षा की शुरुआत की गई, कोविड-19 के वजह से बंद कक्षा को आज से पुनः प्रारंभ करने हेतु सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था किया गया, इस मौके पर पटना से आए बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज के अध्यक्ष एक्यूप्रेशर महागुरु डॉ सत्यदेव प्रसाद गुप्त ने छात्र-छात्राओं को प्रथम प्रशिक्षण दिया। 


पंचतत्व के सिद्धांत के बारे में बताते हुए डॉ गुप्त ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और शरीर में जनित रोगों को ठीक किया जा सकता है। कोरोना वायरस में भी एक्यूप्रेशर चिकित्सा लाभदायक हैं।


पटना से आए सचिव डॉ अजय प्रकाश ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पर व्याख्यान देते हुए सूक्ष्म मर्मदाव सिद्धान्त की विवेचना किया तथा बताया कि बिना नुकसान के सरलता से एक्यूप्रेशर द्वारा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, साइटिका, माइग्रेन आदि के साथ संपूर्ण शरीर के रोगों पर एक्यूप्रेशर चिकित्सा का सफल प्रभाव होता है और शरीर रोग मुक्त होता है।




डायरेक्टर डॉ पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप आरंभ की गई है और सप्ताह में 3 दिन कक्षाएं चलेगी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ, सैनिटाइजर, मास्क आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान विशनदेव कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, किरण पंडित, हेमलता कुमारी, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, समीर किशन, अजीत कुमार, अमरजीत कुमार, रामजीवन पंडित, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार झा मौजूद रहे। वहीं छात्रों में चंदन कुमार, रोशन कुमार, रुकमणी कुमारी, रिंकी कुमारी, रिंकू कुमारी, अमीर किशन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।