Header Ads Widget

एनटीसी के द्वारा नाइट जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन


ज्ञान मिश्रा कि रिपोर्ट

आज शाम आलम टोला वार्ड नंबर 13 में एटीसी के द्वारा चार दिवसीय जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई जिसका उद्घाटन जदयू के नगर अध्यक्ष गुड्डू अली एवं आजाद हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया वही इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग ले रही है कोलकाता दिल्ली राजस्थान एवं पंजाब के नाम पर खेली जा रही है चारों के ऑनर मिंटू मास्टर शादाब आलम रजाक आलम एवं शाहबाज अंसारी हैं इस पूरे टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सलाउद्दीन अंसारी एवं आशिक हुसैन टिंका का के द्वारा कराया जा रहा है उद्घाटन के बाद एक फैंसी मैच जूनियर एवं सीनियर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा जूनियर टीम ने 70 रन का लक्ष्य दिया वहीं सीनियर टीम ने रोमांचक तरीके से गेम को ड्रॉ कर दिया काफी ठंड होने के बावजूद काफी संख्या में दर्शकों ने भरपुर लुफ्त उठाया वही मुख्य रूप से इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में इलियास अंसारी संदीप मिनहाज आलम मुन्ने मलिक मुखिया लिप्टन खान नवाजिश हम्माद शाहनवाज हुसैन साजू टाइगर हसनैन बॉर्बी नोमान अमन फैसल शाहनवाज इमाम मौजूद थे।