Header Ads Widget

अवकाशप्राप्त एचएम के निधन पर शोक संवेदना

मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना क्षेत्र के परसाही सठकखगांव निवासी अवकाश प्राप्त एचएम देवनारायण यादव ( 88) का निधन सोमवार की शाम हो गया। उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

 संवेदना प्रकट करने वालों में स्थानीय जदयू विधायक मीणा कुमारी, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, उपेन्द्र सहनी, जिप सदस्य रामाशीष पासवान, विष्णुदेव भंडारी, शिक्षक अधिकारी यादव, भगवान प्रसाद यादव, राजकुमार यादव, अशोक यादव, संजय यादव, रंजय यादव, शिवशंकर यादव, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, रामपरीक्षण यादव, प्रो. रामनारायण सिंह, शिवकुमार सिंह, भरोसी सिंह, प्रयाग सिंह, रामखेलावन सिंह, महेश सिंह, , विजय राय, रामेश्वर सिंह, रामानंद सिंह, मुखिया सत्यदेव सिंह, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, पप्पू यादव, ओंकारनाथ सिं, सुशील सिंह, देवनारायण सिंह, अरुण यादव, झमेली राम, रासलाल पंडित, खुशीलाल ठाकुर, चन्द्रवीर यादव, ठकाई यादव समेत सैकडों लोग शामिल हैं। 

लोगों ने कहा कि वे सामाजिक चिंतक व विशाल व्यक्तित्व के धनी थे। लोगों ने उनकी आत्मा की चिरशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। लोगों ने दुख की इस घड़ी में  संतप्त परिवार को लोगों सहनशक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना प्रभु से की है।