Header Ads Widget

बाइक चोरी मामले में सोनू मंडल को लदनियां पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेजा

मधुबनी - लदनियि से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

लदनियां पुलिस ने बाइक चोरी मामले के आरोपित पिपराही गांव निवासी सोनू मंडल को गिरफ्तार कर मधुबनी स्थित न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पथराही गांव निवासी लव कुमार चौधरी की बाइक सितंबर महीने में चोरी हो गई थी। उन्होंने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था। 

उनकी संलिप्तता तब सामने आई थी, जब परसाही गांव के रामकरण सिंह की बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार चौपाइर गांव के सुरेश कुमार यादव व गाढ़ा गांव के रंजीत मंडल को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति में पिपराही गांव के सोनू मंडल उर्फ माया कांत मंडल के भी बाइक चोरी में संलिप्तता की बात कही थी।

 दूसरी तरफ पुलिस ने एक अन्य मामले के आरोपित पथराही गांव निवासी मनीष कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा है।