Header Ads Widget

बीडीओ की उपस्थिति में हुई नलजल की जांच, मिली गड़बड़ी

मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

डीपीआरओ के द्वारा पत्र के आलोक में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद के साथ गिधवास पंचायत की वार्ड संख्या 4 व 5 में नलजल योजना से जुड़ी शिकायत की जांच की। संबंधित वार्ड कविलाशा गांव के क्षेत्राधीन है।
जांच टीम में तकनीकी सहायक ममता कुमारी, अरुण कुमार व लेखापाल मणि भूषण शामिल थे।

बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि तत्कालीन विधायक सीताराम यादव के प्रश्न के आलोक में डीपीआरओ ने जांच का आदेश दिया था। जांच में निर्माण अधूरा पाया गया है। जलापूर्ति नहीं हो सकी है। योजना वर्ष 2019-20 की है। लगातार मिले अल्टीमेटम के बाद भी कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर नहीं है।