Header Ads Widget

पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने दी गिरफ्तारी

अररिया/फारबिसगंज

केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि बिल को वापस लेना होगा, लेना होगा। राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस द्वारा आज भारत बन्द को समर्थन में फारबिसगंज मैं पूर्व विधायक जाकिर अनवर,शाद अहमद, करण कुमार पप्पू सहित कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।साथ ही किसानों के हित में सड़कों से संसद तक होगा आंदोलन।