Header Ads Widget

आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा पोषाहार को लेकर सरकार द्वारा जारी ओटीपी के तहत वितरण कार्य का विरोध

शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा पोषाहार और टीएचआर वितरण में वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविका आंदोलन चलाएगी। सेविका पुराने विधि से वितरण को ही वेहतर बता रही है। सरकार द्वारा जारी ओटीपी के तहत वितरण कार्य का विरोध कर रही है। 

सरकार ने पोषाहार और टीएचआर वितरण में आने वाले गडबडी और अनियमितता की शिकयत पर यह नया ओटीपी सिस्टम शुरू किया है। वितरण में पारदर्शिता के लिए यह सिस्टम शुरू किया गया है। सेविका ने सोमवार को एक बैठक की। सदर बाल विकास परियोजना कार्यालय शेखपुरा में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सेविका संघ की जिलाध्यक्ष कमला सिन्हा ने किया। 

इस अवसर पर सीपीआई नेता आनंदी सिंह के साथ सेविका इंदिरा देवी, संगीता कुमारी, हिरा देवी, बबीता कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में सेविका शामिल थी। सेवक ने बैठक में निर्णय लिया कि ओटीपी का विरोध करने के लिए 10 दिसम्बर को जिले के सभी बाल विकास परियोजना कार्यलय पर धरना देने का कार्यक्रम बनाया गया। 

उस दिन सभी को अपने अपने क्षेत्र के परियोजना कार्यलय पर बड़ी संख्या में एकजुट होकर आन्दोलन में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में सेविकाओ ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जारी ओटीपी सेवा आंगनवाड़ी सेविका के जी का जंजाल बन गया है।