मृतक वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनाथ झा।
मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट।
मधुबनी - खजौली प्रखंड के कन्हौली गांव स्थित बासुदेव टूना परिसर में मंगलवार को मधुबनी जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनाथ झा के निधन पर शोक सभा की गई। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस शोकसभा में कुंजन सच्ची टूना फांउडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सेवानिवृत्त विनोदानंद झा ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता बड़े भाई यदुनाथ झा के निधन से मर्माहत हूं। उनके निधन से परिवार समेत पूरे समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।
मौके पर रघुनाथ झा, वृजनाथ झा,लोकनाथ झा, पीएन झा, जगदीश झा, राजेंद्र झा, सुशील झा, शिवजी झा,नरेंद्र झा, इंद्र झा,पप्पू झा ,धनिकलाल महतो,मुखिया रामाशीष महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
सभी शोकाकुल व्यक्ति ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनाथ झा अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र व तीन पुत्री समेत भरापरा परिवार छोड़ गए है। समाज के लोग उनकी कमी महसूस रहे हैं।