शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :
प्रखंड अंतर्गत अंबेडकर युवा विकास समिति बहुआरा के तत्वावधान में रविवार को भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार, ज्ञान के प्रतीक विश्वरत्न बाबा साहेब आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार में जिला रजिस्ट्रार संजय कुमार ग्वालिया, श्रवण दास, रामदास रविदास, मुनिलाल दास (बड़ा), विश्वनाथ दास, सुशील ढ़ाड़ी, बासुदेव दास, देवनाथ दास, बीरबल दास , शम्भू दास , चंदन दास , विकाश दास, मनोहर दास, नुनु चंद ढ़ाड़ी, पिंटू कुमार दास, देवी, किरण देवी, विमला देवी, अशोक दास, किरण देवी और अन्य महिला एवम पुरुष ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर प्रतिमा के उपर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया।