प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार पंचायतों के वार्डों का अंकेक्षण होना था, जो नहीं हो सका। जानकारी मिली कि जांच के अपेक्षित अभिलेखों में त्रुटि थी।
विदित हो कि वर्ष 2018- 2019 व 2019 - 2020 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों में व्यय हुई राशि का अंकेक्षण किया जाना है। बीपीआरओ नरेंद्र प्रसाद द्वारा बनाये गये रोस्टर के अनुसार शनिवार को डलोखर, गिदवास व पिपराही व पथराही के वार्डों का अंकेक्षण होना था।
सामुदायिक प्रशिक्षण भवन पहुंचे अंकेक्षक राहुल कुमार ने संबंधित योजनाओं के कागजात में त्रुटि होने के कारण जांच नहीं की तथा अपेक्षित कागजात की मांग की। कागजात उपलब्ध नहीं रहने के कारण बिना अंकेक्षण किए ही अंकेक्षक को वापस लौट जाना पड़ा।अपेक्षित कागजात की कमी के कारण नहीं हो सका वार्डों का अंकेक्षण