Header Ads Widget

सीमा पर 160 बैग मटर से भरी गाड़ी को जप्त करते हुए दो को हिरासत में लिया एसएसबी ने। सवाल - सीमा सील के बाद गाड़ी नेपाल कैसे गई और आईं ?

मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
लदनियां। मटर से भरी एक ट्रक टाटा 407 को एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा की पिलर संख्या 252 पर कब्जे में ली है। साथ वाहन के चालक व खलासी को भी दवोचा है। वाहनों से पीली मटर नेपाल से भारत लाई जा रही थी।

जिसकी कीमत लाखों में है। पिपराही 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल प्रभारी अंकुशमान ने बताया कि शनिवार की देर शाम नेपाल से बड़ी मात्रा में पीली मटर भारत आने की सूचना मिली थी। सीमा पर एसएसबी जवानों को सतर्क कर दिया गया था। एसएसबी पिपराही की टीम ने शनिवार की देर शाम आठ बजे पिलर संख्या 252 के निकट नेपाल से आ रहे एक ट्रक को कब्जे में ले लिया।

उक्त ट्रक पर 160 कट्टे पीली मटर लदी हुई थी। बरामद मटर की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। जप्त की गई मटर से भरी टाटा 407 पर अंकित नंबर बीआर 0 6 जी इ 4466 है। यह ट्रक बिहार का है। अब यह प्रश्न सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के उपर खड़ा हो रहा है कि आखिर यह ट्रक भारत से नेपाल किसकी अनुमति से सीमा पार गया और और से मटर भर कर आया,जबकि सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के बीच बीट सीस्टम पोलिसिंग पहले से तय है।

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने इस लेकर भारत - नेपाल सीमा को सील कर रखा है। मित्र राष्ट्र होने के कारण आवश्यकता आने पर ही लोग प्रशासन से अनुमति लेकर ही आते जाते है। वाहनों व मटर समेत दवोचा गया भूपट्टी के दोनों युवक को कस्टम जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है। मटर पकड़ऩे वालों में पिपराही कैंप के एसएसबी जवान शामिल थे।

उधर दुसरी ओर महुलिया स्थित एसएसबी कैंप के जवानों ने भी 3 सौ बोतल नेपली शराब समेत एक बाइक जप्त किया है। यह कार्रवाई सीमा की पिलर संख्या 259 पर शनिवार की रात सहायक उपनिरीक्षक गणेश घोष व मुख्य आरक्षी उपेंद्र कुमार चौधरी की देख रेख में चलाया गया अभियान के तहत किया गया।

जप्त की गई शराब समेत बाइक को स्थानीय थानें को सुपूर्द कर दिया गया है।उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षी बलवान कुमार, आरक्षी निशांत कुमार,सुजीत कुमार समेत अन्य शामिल थें।