Header Ads Widget

एक पिता ने अपने शराबी बेटे को भेजवाया जेल

मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.जशो गांव निवासी रामेश्वर कामत ने अपने ही शराबी बेटे प्रमोद कामत के विरूद्ध बासोपट्टी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 11दिसंबर साम के समय में प्रमोद कामत शराब के नशे में हो हंगामा करने लगा और जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.जिसकी सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गए.उसके बाद पिता ने ग्रामीणों के सहयोग से पियक्कड़ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.इस बाबत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.