Header Ads Widget

भाजपा विधायक संजय सरावगी को उनके दरभंगा स्थित निवास पर किया गया सम्मानित

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:

फारविसगंज-अग्रवाल महासभा की फारबिसगंज शाखा द्वारा दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी को उनके दरभंगा स्थित निवास पर शनिवार को सम्मानित किया गया।

 महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष प्रो. दिलीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद चौखानी, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र फिटकिरिवाला, अजातशत्रु अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधायक संजय सरावगी को सम्मानित किया गया। अग्रवाल महासभा के शिष्टमंडल द्वारा सर्वप्रथम विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

इसके उपरांत शॉल एवं मोमेंटो के साथ सम्मान पत्र समर्पित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन करते हुए प्रो.दिलीप अग्रवाल ने अग्रवाल समाज की ओर से बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर और पार्टी उन्हें आने वाले दिन में मंत्री पद की जवाबदेही सौंपकर न सिर्फ़ दरभंगा विधानसभा वरन पूरे राज्य की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करें। विधायक सहित उनके पूरे परिवारजनों को निरोगी काया के साथ दीर्घायु प्राप्त करने की आशा भी जताई गई।

 अग्रवाल समाज के इस सम्मान पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि वे काफ़ी ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं कि पूरे समाज ने उन्हें इस लायक़ समझा। उन्होंने सर्वप्रथम पार्टी का टिकट प्रदान करने एवं दरभंगा की जनता द्वारा मत रूपी आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उन्हें जनता जनार्दन की सेवा करने की एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी और वे अतीत से ज़्यादा भविष्य में और अधिक जनसेवा करने का सार्थक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर दरभंगा के स्थानीय लोगों में लक्ष्मण अग्रवाल,अंजनी अग्रवाल, बुलु अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों मौजूद थे।

 इधर अग्रवाल महासभा के संरक्षक जयप्रकाश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल (अधिवक्ता), अर्जुन गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल एवं निर्मल भूपाल ने बताया की जल्द हीं पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका को उनके पूर्णिया आवास पर सम्मानित किया जाएगा। जबकि शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल को उनका सम्मान पत्र समर्पित किया जाएगा। दसकी तैयारी अग्रवाल महासभा द्वारा जारी है।