परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय में अररिया कॉलेज , अररिया पब्लिक स्कूल अररिया, बालिका उच्च विद्यालय, आजाद एकेडमी और आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में कुल 1292 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 328 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल व पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाती रही।
परीक्षा में आयोग से प्राप्त निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रो में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मुख्य प्रवेश द्वार पर भी एक—एक कर ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का भी संचालन किया गया था।
इसके वरीय प्रभार में आईसीडीएस की डीपीओ सीमा रहमान व उनके सहयोग के लिए अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार प्रतिनियुक्त थे। परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के प्रभार में थे। जबकि परीक्षा का वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर को बनाया गया था।