कृषि विज्ञान केन्द्र अरियरी द्वारा मौसम आधारित कृषि के तहत सोमवार से चेवाडा प्रखंड अंतर्गत सियानी पंचायत के सियानी एवम उकसी गांव के कुल सौ एकड़ भूमि में प्रत्यक्षण के रूप में गेहूं के बीज की बुवाई शुरू कर दी है।
इस बुवाई कार्यक्रम का शुभारम्भ सियानी गांव में केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल ने की। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ डी एन पांडेय , संगीता कुमारी , मौसम वैज्ञानिक शबाना सहित अन्य उपस्थित थीं । गांव की विस्तृत भूमि में उन्नत किस्म के गेहूं के बीज की बुवाई कर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रत्यक्षण किए जाने से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस बाबत केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र और वैज्ञानिकों की देखरेख में इसकी खेती की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस प्रतयक्षण में गेहूं की अधिक उपज होगी। उन्होंने कहा कि सियानी पंचायत के अन्य गांव में चना और मसूर का भी प्रत्यक्षण बीज का बुवाई किया का चुका है ।